देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान के संयुक्त बैनर तले एक कदम शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत वार्ड नंबर 15 स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय बरमसिया के 75 विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई। इस दौरान वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रेखा कुमारी सिंह, देवघर चैंबर के अध्यक्ष रवि केशरी के प्रतिनिधि सदस्य हिमांशु द्वारा विद्यार्थियों के बीच अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल, रबड़, पेंसिल कटर प्रदान किया गया। मौके पर वेक्सो इंडिया के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. देव ने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। शिक्षा न केवल व्यक्ति के मानसिक और बौद्धिक विकास को बढ़ाती है, बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगत...