लखनऊ, मई 22 -- तेज आंधी और बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार रात आंधी की गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक दर्ज की गई। शहर में औसत वर्षा 4.4 मिलीमीटर रही। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की शाम से आंधी बारिश का सिलसिला और बढ़ने का पूर्वानुमान है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार सरोजनीनगर से हजरतगंज के बीच सबसे ज्यादा बारिश हुई। एयरपोर्ट स्थित मौसम केन्द्र पर 6.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। एलयू के पास 6.0, मलिहाबाद में 2.5, मोहनलालगंज में 2.5 और कुर्सी रोड स्थित ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर 3.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन की स्थिति में बदल रहा है। इससे लखनऊ समेत आसपास के जिलों में आने वाले चार से पांच द...