मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के 49 वार्डों में 728 कच्ची सड़क और नाले हैं। इससे बरसात में गली-मोहल्लों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले साल वार्ड पार्षदों से ली गई जानकारी के आधार पर मेयर ने कच्ची गली-नाली पक्कीकरण की 820 योजनाओं का चयन किया था। सिर्फ उन इलाकों को निर्माण कार्य के लिए चिन्हित किया गया था, जहां सड़क और नाले दोनों कच्चे हैं। हालांकि, सालभर में महज 11 प्रतिशत यानी 92 प्रोजेक्ट ही पूरे हो सके हैं। निगम की विकास शाखा के मुताबिक 728 योजनाओं में काम होना है। दरअसल, पिछले साल लोकसभा चुनाव, फिर कार्यपालक अभियंता व अन्य सक्षम अधिकारियों के पद खाली होने के अलावा विधान परिषद चुनाव के कारण लंबे समय तक योजनाएं फाइलों में अटकी रहीं। इसके बाद कागजी प्रक्रिया में देरी के चलते ही विभिन्न स्तरों पर ...