जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- जमशेदपुर में सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी में नामांकन के लिए करीब 70 स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। स्क्रूटनी और लॉटरी के बाद शहर के लगभग 50 हजार बच्चों को अब लॉटरी रिजल्ट का इंतजार है। इस बार कई स्कूल फीस वृद्धि की तैयारी में हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अधिकांश स्कूलों ने 2025-26 सत्र में फीस बढ़ाई थी। नियम के अनुसार, अधिकतम 10 प्रतिशत तक फीस वृद्धि की जा सकती है। जिन स्कूलों ने पिछले सत्र में 10 प्रतिशत से कम फीस बढ़ाई थी, वे इस सत्र में भी फीस बढ़ा सकते हैं। हालांकि, स्कूलों की ओर से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इस बार फीस में कितनी बढ़ोतरी होगी। फीस वृद्धि को लेकर स्थिति लॉटरी रिजल्ट के बाद ही साफ हो पाएगी। नर्सरी और एलकेजी में नामांकन के लिए लॉटरी का रिज...