बांका, मई 1 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका शहर के करीब 5 हजार मकानों के होल्डिंग टैक्स की राशि बढ गई है। होल्डिंग टैक्स में बढोतरी पुराने मकानों में नये निर्माण की वजह से की गई है। फिलवक्त नगर परिषद के दायरे में आने वाले 26 वार्डों में 40 हजार से अधिक मकान हैं। इन मकानों से होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए अभियान चलाए जाने के साथ ही समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करने वालों को रियायत भी दी जा रही है। यहां तहसीलदारों की जांच में करीब 30 फीसदी वैसे मकान मिले हैं। जिनमें नए निर्माण हुए हैं। वहीं , कई मकान ऐसे हैं जो दो साल पहले तक एक मंजिला थे, लेकिन आज की तारीख में तीन व चार मंजिला हो चुके हैं। कुछ मकानों में दुकान व होटल भी खुले हैं। इस आधार पर टैक्स की राशि में चार गुणा तक बढोतरी हो रही है। नियमों के तहत नगर परिषद क्षेत्र में बनी आवासीय, व्यावसा...