गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इस बार मानसून में शहरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। निगम ने शहर में मौजूद 475 जल संचयन प्रणाली (रैन वाटर हार्वेस्टिंग) को साफ करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम की तरफ से शहर में मौजूद सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने के लिए करीब 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि अगले माह के पहले सप्ताह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करके 15 मई से सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। निगम ने चारों जोन में सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने के लिए अलग-अलग निजी एजेंसियों को यह काम सौंपा जाएगा। चारों एजेंसियों को मानसून से पहले...