लखनऊ, अगस्त 4 -- बारिश से जगह-जगह सड़कों के किनारे लगे पेड़ धराशायी हो गए, जिससे यातायात में अवरोध उत्पन्न हुआ। नगर निगम के अनुसार कुल 47 स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। नगर निगम के उपनिदेशक गंगाराम गौतम ने बताया कि नगर निगम की फील्ड टीमों ने मौके पर पहुंचकर इन पेड़ों को हटाया। अधिकांश स्थानों पर कोरिसिया, नीम, गुलमोहर, आम, अशोक व बबूल जैसे वृक्ष गिरे हैं। लालकुआं चौराहा, लालवर्ती चौराहा, डीजीपी ऑफिस, अम्बर उजाला ऑफिस, पीडब्ल्यूडी भवन के पास, मदन मोहन मार्ग, बटलर पैलेस रोड, मां महामाया कैंप कार्यालय के पास, सिकन्दरबाग चौराहा, राजभवन गेट नंबर 14, डालीगंज, अलीगंज मेडिकल सेंटर, अलीगंज, नदवा कॉलेज, बेस्ट प्रेपरेटरी स्कूल, इन्दिरानगर पास, ठाकुरगंज नेपियर रोड, बालागंज, कोठरी बंधु, दुबग्गा रिंग रोड, कांशीराम चौराहा, कल्याणपुर आदर्शन...