फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए शहर में अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग किया जायेगा। लगभग 40 लाख की लागत से तिराहों चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। शहर में किसी आपात स्थिति को लेकर अभी तक शहर में ऐसी व्यवस्था नहीं है कि जिससे लोगों को एकसाथ एलर्ट किया जा सके। पहलगाम में पूर्व में हुये आतंकी हमले का बदला लेने को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बढ़ गई है। शहर में प्रशासन मॉकड्रिल आदि के जरिए लोगों को आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूक कर रहा है। ऐसी स्थित में अब सामने िनकलकर आया कि शहर में आपात स्थिति को लेकर ऐसी व्यवस्...