प्रयागराज, मई 13 -- बिजली विभाग की ओर से मंगलवार को भी अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान 39 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस ऑपरेशन में 411 बड़े बकायेदारों की लाइन काटी गई। इस दौरान अबूबकर में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। करेली में कुल 327 उपभोक्ताओं के यहां चेकिंग हुई, जिसमें 12 उपभोक्ता के घर पर लोड बढ़ाया गया। वहीं 24 मीटर घर के अंदर से निकालकर बाहर लगाए गए। अभियान के तहत 52 बकायेदारों से 4.02 लाख रुपये जमा कराया गया। एसडीओ बीरेंद्र सिंह ने बताया कि बमरौली इलाके में 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...