समस्तीपुर, सितम्बर 7 -- समस्तीपुर। 47 वार्डों वाले इस शहर में 33 सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी नगर निगम में चल रही है। इन कैमरों में सभी 47 वार्ड शामिल होंगे जिनमें नए वार्ड भी शामिल किए गए हैं। अगले चरण में और भी सार्वजनिक जगहों पर ये कैमरे लगाए जा सकते हैं। पूर्व में जब शहर नगर परिषद के अधीन था, तभी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनमें कई कैमरे काम नहीं कर रहे थे। नगर निगम के सहायक लोक स्वक्षता एवं अपशिष्ट प्रबंधन विवेक कुमार ने बताया कि नगर निगम में 23 सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे शहरी सफाई व्यवस्था पर नजर रखने के मकसद से लगा रहा है। सफाई व्यवस्था की निगरानी के अंतर्गत दैनिक रूप से सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा का सुबह में उठाव व नाला में स्थानीय नागरिकों द्वारा गिराए जाने वाले कचरे की गतिविधियों पर नजर रखी जानी है। इ...