सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान,नगर प्रतिनिधि। शनिवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को एनडीए की ओर से भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती भव्य समारोह को मनाने जा रही है। इसको लेकर पूर्व विधान पार्षद व भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एनडीए के सरकार में बाबा साहब के आदर्श और उनके विचारों को समाज के बीच में रखना और बाबा साहब के आदर्श को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एनडीए सरकार बाबा साहेब की जयंती का समारोह मनाने जा रही है। इसको लेकर मनोज सिंह ने पूरे जिले वासियों से यह अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा साहब के आदर्शों और उनके विचारों पर चने और अपने जीवन में आत्मसार करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के सरकार में बाबा सा...