बगहा, अगस्त 7 -- गरिमाबेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम क्षेत्र के शौचालय विहीन 2718 परिवारों को आवेदन के आधार पर घरेलू शौचालय निर्माण का अनुदान मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन शहरी- 2 योजना को सफल बनाने के लिए नेशनल एडवाइजरी कमेटी एंड रिव्यू कमेटी की 14वीं बैठक में स्वास्थ्य अभियान के सुविधाओं के विस्तार को स्वीकृति मिली है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को कही। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में कुल सात सीटों की संख्या में कुल 47 सीटों वाले सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की सरकार और विभाग से स्वीकृति मिली है। प्रत्येक सार्वजनिक शौचालयों में महिला-पुरुषों के लिए तीन तीन सीट और दिव्यांग जन के लिए एक सीट प्रत्येक यूनिट में निर्धारित करते हुए इसका मॉडल स्टीमेट और बजट जारी कर दिया गया है। स्लम या कमजोर वर्ग के परिवारों वाल...