फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार अवकाश के दिन भी नगर निगम द्वारा कुत्तों के साथ-साथ बंदर पकड़ो अभियान एक साथ चलाया गया। एक ओर जहां एबीसी सेंटर पर 21 आवारा कुत्तों की नसबंदी की गई तो वहीं दूसरी ओर बंदर पकड़ने वाली टीम ने अलग-अलग स्थान से दो दर्जन बंदरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एसएफआई शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी के निर्देश पर कुत्ता पकड़ने वाली टीम ने अलग-अलग स्थान से 12 कुत्ते पकड़े। उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर सोफीपुर पर पशु चिकित्सकों ने लगभग 21 कुत्तों की नसबंदी ऑपरेशन किए। वहीं दूसरी ओर बंदर पकड़ने वाली टीम ने मोहल्ला नई बस्ती, सुहागनगर एवं लेबर कॉलोनी में अभियान चलाते हुए 24 बंदरों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि सभी बंदरों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद शहर...