मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। पावर कारपोरेशन मेरठ एमडी ने खराब ट्रांसफार्मर को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। यदि इस दौरान कोई लापरवाही सामने आती है तो एमडी के द्वारा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद अब कई दिनों तक दूसरा ट्रांसफार्मर रखने जाने का उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं करना पडेगा। इस व्यवस्था को सुधारने के लिए मेरठ एमडी ने सख्त निर्देश जारी किए है। प्रवन्ध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये डिस्कॉम प्रतिबद्ध है। ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। ट्रांसफार्मर क्ष...