कटिहार, सितम्बर 29 -- कटिहार, एक संवाददाता। दुर्गापूजा पर्व के मौके पर नगर निगम क्षेत्र स्थित शहर में यातायात व्यवस्था का संचालन एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है । पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक संध्या 4 बजे से सुबह 4 बजे तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया है । अधीक्षक ने बताया कि यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन के द्वारा बनाए गए रूट चार्ट के आधार पर सड़कों पर उक्त समय में वाहनों का परिचालन वन वे रहेगा । उन्होंने बताया कि शहीद चौक से दुर्गा मंदिर जाने वाले वाहन का पार्किंग मंगल बाजार स्थित डाकबंगला पार्किंग, महेश्वरी एकेडमी इन्डोर स्टेडियम में होगा जहाँ से श्रद्वालु पैदल रास्ते से दुर्गा मंदिर जायेंगे। वापसी में उक्त वाहन हरदयाल चौक पानी टंकी होते हुए एमजी रोड तथा शहीद चौक की ओर ...