दरभंगा, अक्टूबर 20 -- दरभंगा। दिवाली के मौके पर मिठाइयों की सबसे अधिक मांग रहती है। इस बार भी मिठाइयों की खरीदारी के लिए शहर की दुकानों में सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। लोगों ने देर शाम कर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। कई मिठाई दुकानदारों ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही लोग मिठाई लेने पहुंचने लगे थे। दरभंगा टावर के मिठाई दुकानदार पृथ्वी बोहरा ने बताया कि दीपावली के लिए सबसे अधिक घी के बने लड्डू की मांग हो रही है। इसके अलावा काजू कतली व अन्य सूखा मिठाई की भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। सबसे महंगी मिठाई टर्किस बकलावा है। इसकी कीमत 1400 से लेकर 1800 रुपए तक है। यह मिठाई मूल रूप से तुर्कीये में बनती है। इसे दरभंगा में भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है। इस बार दिवाली में इसकी अच्छी बिक्री हो रही है। उन्होंने कहा कि इस बार दीपावली पर मिठाई की अच्छी ब...