संतकबीरनगर, नवम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में 16 घंटे नो इंट्री रहेगा। इस दौरान बड़े वाहन शहर के अंदर से होकर नहीं जा पाएंगे। बड़े वाहन स्टेशन रोड से होकर बिधियानी के रास्ते धनघटा की तरफ जा सकेंगे। इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराए जाने को लेकर एसपी ने सीओ ट्रैफिक को निर्देश दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। तीन दिन पूर्व शहर के अंदर नूरी मस्जिद के सामने ओवरब्रिज से नीचे उतरते दौरान मधुकुंज की तरफ डिवाइडर से टकराकर कोयले की राख लदा डंपर पलट गया था। इससे सड़क के उत्तरी लेन का आवागमन बाधित हो गया। करीब नौ घंटे तक जाम की समस्या से लोग जूझे थे। इसके पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी। जिसकी वजह से यात्रियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डिवाइडर की वजह से उत्पन्न हो रही समस्या को दू...