गोरखपुर, दिसम्बर 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम आय बढ़ाने के लिए शहर में 14 स्थानों पर 250 दुकानों का निर्माण कराएगा। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। सर्वाधिक 80 दुकानें हरसेवकपुर नंबर दो में बनेंगी। निगम के जिम्मेदारों के मुताबिक, सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को आवंटन में प्राथमिकता मिल सकती है। निगम प्रशासन का कहना है कि जल्द ही दुकानों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। निगम की ओर से जिन स्थानों को दुकान निर्माण के लिए चयनित किया गया है, उनमें नौसड़ में चार स्थल शामिल हैं, यहां 75 दुकानें बनाने का प्रस्ताव है। इसी क्रम में हरसेवकपुर नंबर दो में 80 दुकानें बनेंगी। ये दुकानें फातिमा अस्पताल के पास संगम चौराहे के उत्तर दहला चौराहे के पहले बनेगी। गुलरिहा थाना परिसर में भी 20 दुकानें बनेगीं। गुलरिहा म...