गोरखपुर, फरवरी 21 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता गर्मी से निजात दिलाने के लिए शहर में 13 नई लाइनों का निर्माण किया जाएगा। इनमें 11 केवी की आठ और 33 केवी की पांच नई लाइन बनाई जाएगी। इन लाइनों के बनने से करीब एक लाख रुपये से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इसके अलावा नौसढ़ और दिव्यनगर में दो नए उपकेंद्र बनाए जाएंगे। बिजनेस प्लान के तहत इन कामों की मंजूरी शासन से मिली है। इसके लिए शहरी क्षेत्र को शासन से 115 करोड़ रुपये मिले हैं। नौसढ़ सहित दिव्यनगर, खोराबार, भटहट इलाके में नई आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की भी संख्या हर दिन बढ़ रही है। इसे देखते हुए शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता लोकेंद्र बहादुर सिंह ने गर्मी से पहले नया बिजनेस प्लान शासन को भेजा था, जिस पर शासन ने सहमति जताते हुए मंजूरी दी है। अधीक...