मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में 12 से 30 दिसंबर के बीच श्री रामलीला से लेकर श्रीराम कथा तक आयोजित होगी। सिकंदरपुर गोशाला में 12 से 30 दिसंबर तक श्री रामलीला होगी। वहीं, 22 से 30 दिसंबर तक जिला स्कूल खेल मैदान में श्रीरामकथा आयोजित होगी। श्रीराम लीला आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रिन्शु मोदी ने बताया गया कि श्रीराम लीला का आयोजन रोजाना दोपहर एक बजे से होगा। इसकी प्रस्तुति श्रीकृष्ण मुरारी कामवन वृजधाम वाले करेंगे। वहीं, जिला स्कूल खेल मैदान में 22 से 30 दिसंबर तक कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज कथा वाचन करेंगे। कथा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...