समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- समस्तीपुर। शहर में नगर निगम की ओर से 47 वार्डों के लिए कुल 12 चिन्हित जगहों पर राजस्व वसूली शिविर लगाया गया। इस शिविर में संबंधित विभिन्न वार्डों के लोग अपने बकाए सम्पति कर का भुगतान करने के लिए पहुंचने लगे हैं। नगर निगम के कर दारोगा भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिविर की शुरुआत में करदाताओं की संख्या कम है, लेकिन जैसे - जैसे लोगों तक शिविर लगने की जानकारी पहुंच रही है, वे बकाए सम्पति कर जमा करने के लिए शिविर में उनके पहुंचने की रफ्तार बढ़ेगी। कर दारोगा ने बताया कि शिविर अगले 26 दिसंबर तक लगेगा। शिविरों में नगर निगम के कर विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के द्वारा करदाताओं पर लंबित संपत्तिकर का एकमुश्त भुगतान करने पर करदाताओं को शत-प्रतिशत ब्याज के साथ जुर्माना ...