जमशेदपुर, मई 26 -- इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, बकरीद (ईद-उल-अजहा) हर साल जुल हिज्जा महीने की 10वीं तारीख को मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व संभावित रूप से 6 या 7 जून को मनाया जा सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि चांद के दीदार पर निर्भर करेगा। इधर, जमशेदपुर में बकरीद को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। साकची आमबगान मैदान में लगा बकरा बाजार इस बार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां 10,000 रुपये से लेकर 70,000 रुपये तक के बकरे बिक्री के लिए लाए गए हैं। खास नस्ल और वजनदार बकरों की कीमत 40,000 से 70,000 रुपये तक रखी गई है, जो उनके वजन और खूबसूरती के आधार पर तय की गई है। बाजार में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, प्रयागराज, कौशांबी, भरवारी और राजस्थान से भी बकरे मंगाए गए हैं। बकरा व्यापारी मोहम्मद खलील ने बताया कि इस बार महंगाई और परिवहन लागत बढ़न...