सिमडेगा, जुलाई 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। इसे जल्द बहाल करने की मांग चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा की गई है। अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल और उनकी टीम ने जिले के विभागीय अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा है कि शहर में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति शुरू करवाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली लगातार बाधित होने से कई व्यापार प्रभावित हो रहे हैं। जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। इसलिए व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखना भी सरकार और प्रशासन की जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात से ही प्रिंस चौक, नीचे बाजार गाड़ीखाना में तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसे जल्द ठीक कराया जाना आवश्यक है।

हिं...