हल्द्वानी, मार्च 9 -- लोनिवि ने किए टेंडर, बरसात से पहले सड़कें सही करने की कोशिश राज्य योजना के तहत लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा में होगा काम 15 से अधिक इलाकों में सड़कों का होना है हल्द्वानी में काम हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बरसात से पहले हल्द्वानी की खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। करीब 8 करोड़ की लागत से शहर में 15 से अधिक इलाकों में सड़कों बनाया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने बकायदा टेंडर भी कर दिए हैं। होली के बाद इन सड़कों पर काम शुरू करने की भी तैयारी है। शहर के पीलीकोठी से धानमिल और आरटीओ रोड से लगी प्रमुख सड़कों की हालत बीते साल से बेहद खराब है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं कालाढूंगी, लालकुआं विधानसभा के कई ग्रामीण इलाकों में भी सड़कों की स्थिति सही नहीं है। इस पर करीब 15 सड...