सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- श्री दिगंबर जैन मंदिर चंद्रनगर के मंगलमय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव छह से 11 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसके तहत रेलवे कॉलोनी के मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूर्ण दिव्यता,भव्यता और हर्षोल्लास के साथ काशी नगरी में अर्हयोग प्रणेता परम पूज्य मुनिवर प्रणम्य सागर महाराज संसघ के मंगल सानिध्य में सम्पन्न किए जाएंगे। जैन समाज के लोग विधि विधान मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के मध्य पाषाण से भगवान बनने की पवित्र पावन प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में मन, वचन, काय से प्रतिभाग करना अत्यंत पुण्यार्जक है। इससे भवभवों के शुभाशुभ कर्मो का क्षय होता है। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भव्य जैन और राकेश जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छह दिसंबर यानी आज को सर्वप्रथम ध्व...