जौनपुर, जुलाई 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले में खंड वृष्टि होने से किसानों समेत आमजन चिंतित हो गए हैं। शनिवार को शहर में हल्की बारिश हुई लेकिन सुरेरी और मुंगराबादशाहपुर को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दिनभर धूप उगी रही। लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। आषाढ़ मास में उड़ रही धूल देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें झकलने लगी हैं। समुचित बारिश नहीं होने से धान समेत खरीफ की अन्य फसल भी प्रभावित हैं। मौसम विज्ञानियों ने 27 जून से पांच जुलाई तक अच्छी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की थी। लेकिन जिले के किसी क्षेत्र में हल्की बारिश तो कहीं बूँदाबादी और कहीं धूप देखने को मिल रही है। बारिश का हाल यह है कि शुक्रवार को दोपहर बाद शाहगंज, खेतासराय और सुइथाकला क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। बाकी स्थानों पर मौसम सूखा रहा। रात में कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई...