प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- गंगोत्री नगर डांडी इलाके में परिवार के साथ रहने वाले सरकारी शिक्षक के सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लगभग आठ लाख के जेवर पार कर दिए। वही, एफसीआई रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी में रहने वाले यूपी पुलिस में दरोगा के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। उनके घर से कीमती सामान सहित सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी उठा ले गए। उन्होंने भी नैनी पुलिस को सूचना दी है। परवेजाबाद थाना बारा इलाके में रहने वाले कमलेंद्र सिंह मुंगरा बादशाहपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वह नैनी के गंगोत्री नगर, डांडी इलाके में मकान बनवा कर रहते हैं। वह दीपावली पर्व पर अपने पैतृक गांव बारा गए थे। लौटे तो घर के अंदर कमरों का ताला टूटा था। कमलेंद्र के मुताबिक, आलमारी का भी ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार नकदी समेत लगभग आठ लाख के सोने-चांदी के जेवरात...