छपरा, मार्च 13 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर घास बगान दक्षिण टोला में बुधवार की रात हुई चाकूबाजी की घटना में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र की मौत पटना के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गईl मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव का रहने वाला 22 वर्षीय बाबू राजा बताया जाता हैl परिजनों ने बताया कि वह एक महीना पहले ब्रह्मपुर में अपनी मौसी के घर आया थाl फुफेरा भाई की शादी थी इसलिए रुका था तभी इस मोहल्ले के रहने वाले कामरान अली, मुमताज अली व 5 से 7 की संख्या में अन्य लोगों ने पहुंचकर एक लाख रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर चाकू से हमला कर सोने की चेन छीन कर भाग निकले। पूर्व में भी इन लोगों ने युवक की मौसी के बेटे पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिए थे। घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थानाध्यक्ष इंस...