संभल, मई 9 -- शहर में बिजली विभाग की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। शहर के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और रिहायशी इलाकों में खुले में रखे ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहे हैं। संभल-बहजोई मार्ग पर जनता पेट्रोल पंप के पास खुले में ट्रांसफार्मर रखा है, जहां दोनों ओर फलों के ठेले भी लगते हैं। यहां पूर्व में ट्रांसफार्मर में आग लग चुकी है, इसके बावजूद इसे हटाया नहीं गया। इसी तरह सरथल चौकी के पास, जिला अस्पताल परिसर में और चौधरी चरण सिंह पार्क के आसपास भी खुले में ट्रांसफार्मर लगे हैं। इन पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा है। बारिश के दिनों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए या इनके चारों ओर सुरक्षा घेरे बनाए जाएं ताकि किसी अनहो...