मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- भाद्रपद माह में गर्मी का हाल बेहाल रहता है। इन दिनों बारिश भी होती रही है, परंतु उमस व गर्मी के कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं लेती। रविवार को शहर में हल्की बारिश होने से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को निजात मिली। सुबह से ही आसमान में बादल बने हुए थे। एक-दो बार धूप भी निकली। दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बन गयी और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली है। बारिश में अपने काम के लिए निकले लोग छाता लेकर जाते दिखे। वहीं वाहनों पर भी छाता व रेनकोट आदि द्वारा बारिश से अपने को बचाते हुए गुजरे। शहर में तापमान अधिकतम 28.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा और बारिश 3.6 मि.मी. दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...