एटा, अक्टूबर 17 -- शहर में हर मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जाम में फंसने के कारण बाजार करने नहीं पहुंच सके। फिर चाहे अलीगंज रोड, शिकोहाबाद रोड, आगरा रोड, गंजडुंडवारा रोड हो या निधौली रोड। अनाधिकृत वाहन, अतिक्रमण की वजह से मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे ग्रामीण क्षेत्र से शहर में बाजार करने आने वाले लोग जाम में फंस रहे। दीपोत्सव को लेकर शहर में वाहनों की तादात बेहताशा बढ़ती जा रही है। इससे ठंडी सड़क से पीपल अड्डा तक जाने वाले संकरे और एकल मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही है। मंडी समिति पर धर्मकांटा पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। उससे जीटी रोड, अलीगंज रोड पर जाम लगने से सैकड़ों वाहन फंसे रहते है। उसकी वजह से दोनों मार्ग पर दिनभर ग्रामीण क्षेत्र से आने ...