एटा, मई 5 -- एटा। जिले में विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो जाने के बाद भी अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर हो या देहात सभी जगह हर घंटे के अंतराल पर बिजली काटी जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी अनेकों प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में पिछले दो महीने से हर दिन सुबह सात-आठ बजे से दस से ग्यारह बजे तक अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। इस समस्या की शिकायतें करने के बाद भी विद्युत वितरण निगम के अधिकारी उपभोक्ताओं को कोई संतोष जनक जबाव नहीं दे रहे हैं। हर दिन सुबह लगातार तीन घंटे बिजली कटौती होने से लोगों को सुबह दैनिक दिनचर्या के कार्य जैसे नहाने, कपड़े धोने एवं पीने वाले पानी के लिए अनेकों प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती होने से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों के अल...