फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है। टाउन हाल से लालगेट तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों से पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। कई दुकानदारों का सामान भी पालिका ने जब्त किया है। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। सदर नगर पालिका ने एक बार फिर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। टाउनहॉल तिराहा पर ईओ विनोद कुमार और कर्मचारी पहुंचे। पुलिस बल के साथ पालिका टीम ने दुकानों का फुटपाथ पर रखा सामान हटवाने की शुरुआत की। जैसे जैसे टीम आगे बढ़ी दुकानदारों को अतिक्रमण हटवाने की जानकारी होती चली गई। कई दुकानदारों ने टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण हटा लिया। लेकिन जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखा सामान नहीं हटाया उनका सामान जब्त करने का काम किया गय...