रामपुर, जुलाई 4 -- हजरत कासिम की याद में गुरुवार को मेहंदी का जुलूस निकला। जुलूस में स्थानीय अंजुमनों ने नोहाख्वानी की और मातम किया। जुलूस में असलम महमूद और इफ्तेखार महमूद ने नोहा पढ़ते हुए कहा कि हर दिल में गमों दर्द की बुनियाद रहेगी-कासिम तेरे मरने की अदा याद रहेगी। लाल कबर स्थित इमामबाड़ा मोहम्मद जफर बेग में मौलाना जाहिद हुसैन ने मजलिस को खिताब किया। अकीदतमंदों ने जगह-जगह सबीलें लगाकर लोगों को शरबत पिलाया। तोपखाना गेट स्थित बापू माल से मेहंदी का जुलूस निकलने से पहले नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने जरीह को कांधा दिया। जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे आगे-आगे अलम थामें चल रहे थे। उनके पीछे अजादार नोहे पढ़ते और मातम करते चल रहे थे। मेहंदी का जुलूस तोपखाना रोड, नौदरा चौकी, हामिद गेट, मिस्टन गंज, राजद्वारा, नवाब गेट, गांधी समाधि,राहे रजा, रा...