किशनगंज, फरवरी 26 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि अगर आप किशनगंज शहर के पश्चिमपाली-चूड़ीपट्टी ,लोहारपट्टी होते हुए बाजार के रास्ते किसी इमरजेंसी कार्य के लिए ससमय गंतव्य जगह पहुंचना चाहते हैं या मरीज को अस्पताल लेकर जा रहे हैं,तो अपनी वाहन का रुख व रास्ता बदल कर जाना आपके लिए बेहतर होगा। किशनगंज शहर के सड़कों पर अवैध अतिक्रमण एवं शहर में बढ़ते वाहनों का दवाव तथा शहर में पार्किंग की सुविधा नही रहने के वजह से शहर में सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से जाम की समस्या उतपन्न हो रही है। उसके साथ ही शहर में बढ़ती ई-रिक्शा चालक द्वारा यात्री को अपने ई-रिक्शा में बैठाने के लिए शहर के सड़क पर जैसे तैसे ई रिक्शा रोक कर पैसेंजर बैठाना जाम की समस्या को बढ़ावा देता है। शहर को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए किशनगंज नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर के सड़क किनारे आस्थाई अवैध दु...