किशनगंज, अगस्त 20 -- किशनगंज। संवाददाता अशोक सम्राट भवन में मंगलवार को नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किशनगंज शहर में प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या के समाधान को लेकर लोगों ने नप अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा कि इसका समाधान होना चाहिए। जनसंवाद में शहर में प्रतिदिन ई -रिक्शा की बढ़ती संख्या की वजह से सड़क जाम की समस्या,साफ-सफाई आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। लोगों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बताई। जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मुख्य रूप से शहर में बढ़ती ई - रिक्शा के कारण सड़क जाम की समस्या के निराकरण पर चर्चा की गई। नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि आखिर ई -रिक्शा की संख्या अचानक से कैसे बढ़ रही है, ज्यादातर ई -रिक्शा में नंबर नहीं लगा है। इस...