जहानाबाद, नवम्बर 25 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय की पटना गया सड़क को छोड़ अन्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम बात हो चुकी है। जाम की समस्या के कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी अतिक्रमण से है। न तो अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान निकल पा रहा है और न ही जाम से निजात मिल पा रही है। शहर में जाम एक आम आदत सी बन गई है। जाम की समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि पैदल यात्रियों को भी सड़क पर चलना दुश्वार हो कर रह गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...