फरीदाबाद, दिसम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईडीए फरीदाबाद की 36वीं वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज, दिल्ली की निदेशक डॉ. अरुणदीप कौर लांबा रहीं। कांफ्रेंस में जिलेभर से आए दंत चिकित्सकों ने भाग लिया और दंत चिकित्सा से जुड़े नवीनतम विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आईडीए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अश्वनी पुरुथी को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहर के तेजी से हो रहे विकास का उल्लेख करते हुए कहा...