बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- शहर में स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूता रैली अच्छे प्रत्याशी चुनने के लिए सभी को वोट करने की अपील शेखोपुरसराय में पॉलिेक्निक कॉलेज के छात्रों ने भी चलाया जागरूक अभियान फोटो 10 शेखपुरा 02 - शहर के सदर अस्पताल से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालते स्वास्थ्यकर्मी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता । विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। 'एक वोट शेखपुरा के नाम थीम पर शुक्रवार को सदर अस्पताल के कर्मियों ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता अभियान के दौरान एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह सहित कई डाक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों ने शहर के पटेल चौक से होते हुए ब्लाक परिसर का भ्रमण कर लोगों से वोट देने की अपील की। एसीएमओ ने कहा कि सभी वोटरों को अपना वोट अ...