खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर लगातार जीविका दीदी द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिवांगी आजीविका समूह के विभा कुमारी, रिंकी कुमारी, चंदा कुमारी, रेणु कुमारी आदि ने बताया कि वे लोग लोगों क ो गीला कचरा व सूखा कचरा को लेकर जागरुक कर रहे हैं। कहा कि लोगों को एक डस्टबीन में सूखा कचरा व दूसरे डस्टबीन में गीला कचरा रखने की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही घर के आसपास पूरी तरह से साफ सफाई रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्वयं सहायता समूहों की दीदी लगातार अभियान चलाकर गली गली लोगों को जागरूक कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...