धनबाद, सितम्बर 19 -- धनबाद। दुर्गापूजा के दौरान पंडालों के आसपास स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम स्वच्छ पूजा पंडाल-2025 प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसके लिए निगम ने 100 अंकों का मानक तैयार किया है। इस मानक में सबसे अधिक अंक लाने वाले पूजा पंडालों को स्वच्छ पूजा पंडाल घोषित किया जाएगा। नगर निगम दुर्गापूजा के आखिरी दिन स्वच्छ पूजा पंडालों की रैंकिंग जारी करेगा। नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर से 30 सितंबर तक पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। त्योहारों के दौरान पंडाल के आसपास कचरा फैलने से रोकने के लिए जो पूजा कमेटी बेहतर प्रयास करेगी, उसे ही पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने आमजनों से भी इस अभियान में शामिल होकर शहर के पूजा पंडालों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की है। धनबाद नगर निगम ने इसे लेकर एक टीम...