मधुबनी, फरवरी 17 -- मधुबनी जिले के सभी नगर निकायों में स्वच्छता की परीक्षा होगी। इसके लिए केंद्रीय टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतिम चरण के तहत जिले में पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है। यह टीम नागरिकों से भी फीडबैक लेगी। हर साल शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है। अंतिम चरण के तहत यह सर्वेक्षण एक माह तक चलेगा, जिसमें नागरिकों से स्वच्छता व्यवस्था पर फीडबैक लिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इस सर्वेक्षण में स्वच्छता को लेकर जनता की राय और निकायों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी। जिले के सभी शहरी निकायों के दावों की भौतिक पड़ताल भी करेगी। प्रमाण के साथ दावों को परखेगी। इस दौरान शहर में कचरा प्रबंधन की स्थिति, स्वच्छता व सौंदर्यीकरण, जन शिकायत के समाधान तथा ना...