फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से जल्द ही स्वच्छ एमसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें वार्डों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान, बाजार संघ और विभिन्न सामाजिक संगठनों को हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।इसे लेकर नगर निगम की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसे लेकर हाल ही में सरकार की ओर से हुई बैठक में घोषणा की गई है। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ बनाने की दिशा में निगम ने प्रतियोगिता की शुरुआत कराने की पहल की है। इसमें रजिस्टर मार्केट एसोसिएशन, आरडब्ल्यूए (आरडब्ल्यूए), हाउसिंग सोसाइटी और कॉलोनियां की कमेटी भाग लेंगी। क्लीन मार्केट प्रतियोगिता में मूल्यांकन के प्रमुख बिंदु रखे गए है। इनमें सबसे स्वच्छ मार्केट ,प्लास्टिक मुक्त मार्केट,दीवारों पर आकर्षक म...