हरिद्वार, मार्च 7 -- ज्वालापुर-शहर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आए स्मैक तस्करों के कब्जे से स्मैक की खेप बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के साथ टीम ने उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र से एक युवक को 6.28 ग्राम स्मैक समेत दबोच लिया। बताया कि आरोपी स्मैक को बेचने की तैयारी में था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार चौहान निवासी भैरव मंदिर के पास धीरवाली ज्वालापुर बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...