रामनगर, फरवरी 16 -- रामनगर। स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम का रविवार को भरतपुरी दुर्गापुरी के लोगों ने विरोध कर दिया। जिससे टीम को बैरंग लौटना पड़ा। सूचना पर पहुंचे सभासद नवीन सुनेजा ने कहा कि विद्युत विभाग लोगों को पहले से 21 दिन का बिल दे रहा है। जबकि साल में 12 बिल आने चाहिए, पर 15 बिल आ रहे हैं। कहा कि फिक्स चार्ज के नाम पर विभाग जबरन वसूली कर रहा है। जिसकी शिकायत कई बार की जा चुकी है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मौके पर रतन रावत, विनोद रावत, चंद्रशेखर जोशी, राम सिंह बिष्ट, भुवन जोशी, भीम सिंह, नरेंद्र बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सूरज रावत आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...