रामगढ़, अक्टूबर 14 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही इस बार न सिर्फ सजावट और मिठाइयों की दुकानों में, बल्कि गैजेट बाजार में भी जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। खासकर स्मार्टफोन की बिक्री में इस समय अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है। नए मॉडलों के लॉन्च, आकर्षक फेस्टिव ऑफर्स और आसान ईएमआई योजनाओं के चलते मोबाइल शोरूम और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म दोनों ही बिक्री बढ़ाने की जंग में उतर गए हैं। - नए लॉन्च और फेस्टिव ऑफर्स की रेस त्योहारों के मौसम को देखते हुए बड़ी मोबाइल कंपनियां लगातार नए मॉडल बाजार में उतार रही हैं। सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रियलमी, शाओमी और एप्पल जैसी कंपनियों ने अपने प्रीमियम और मिड रेंज सेगमेंट में कई नए फोन पेश किए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई कंपनियां 10 से 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट, एक्सचेंज बो...