कोडरमा, जुलाई 24 -- कोडरमा। शहर में आमजनों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से नगर प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग के बीचों-बीच जगह-जगह स्प्रिंग पोस्ट (प्लास्टिक डिवाइडर) लगाए गए हैं। लेकिन यह देखा गया है कि कुछ लोग इन स्प्रिंग पोस्ट को क्षतिग्रस्त कर देते हैं या उखाड़ कर नष्ट कर देते हैं, जो कि एक दंडनीय अपराध है। प्रशासन ने जानकारी दी है कि ऐसे कृत्य कैमरों में रिकॉर्ड हो रहे हैं। यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ स्थानीय दुकानदार अपनी सुविधानुसार स्प्रिंग पोस्ट को हटाते हैं। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन ने अंतिम चेतावनी जारी की है कि जो भी व्यक्ति स्प्रिंग पोस्ट को नुकसान पहुंचाएगा या उखाड़ेगा, उनके खिलाफ केस दर्ज की जाएगी। नगर प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन क...