शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- शहर में बिजली की बचत के लिए सरकारी स्तर पर निरंतर अपीलें की जाती हैं, लेकिन नगर निगम की अनदेखी इस प्रयास पर पानी फेर रही है। शाहजहांपुर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें अब 24 घंटे जल रही हैं। ऐसा इसलिए भी हो रहा है कि लखनऊ से ही इनका हर महीने करीब 43 लाख रुपये का मध्यांचल विद्युत वितरण कंपनी को चला जाता है। ऐसे में निगम का न तो मीटर बढ़ता है न ही इस पर ध्यान जाता है। 24 घंटे लाइटें जलने की मुख्य वजह सीसीएमएस (सेंट्रल कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम) पैनल का न लगना है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह पैनल होता तो लाइटें समय से जलती और बुझती और बिजली की बर्बादी नहीं होती। लेकिन नगर निगम ने इसे लागू करने में रुचि नहीं दिखाई। इसका एक कारण यह भी है कि लाइटों के लिए अलग केबल नहीं दौड़ाई गई। नगर निगम की यह अनदेखी खास इसलिए भी है कि...