शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार की शाम थाना कोतवाली, सदर बाजार और महिला थाना पुलिस बल के साथ मुख्य बाजारों में पैदल गश्त की। भीड़भाड़ वाले स्थानों और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए। प्रमुख निर्देशों में सतत पैदल गश्त और रात्रिकालीन पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर निगरानी, बाजारों में सुचारू यातायात व्यवस्था तथा बीट स्तर पर पुलिस सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया गया। गश्त के दौरान एसपी ने राहगीरों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 पर सूचना देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...