खगडि़या, दिसम्बर 30 -- खगड़िया, नगर संवाददाता वर्ष 2026 में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद एक अहम कार्य करेगी। यानि शहर में क्लोज सर्किट कैमरा लगाया जाएगा और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। नगर परिषद द्वारा इसके लिए पहल को तेज कर दिया गया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद द्वारा दूरगामी एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार किया गया है। लगभग चार दर्जन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसमें से शहर के संवेदनशील एवं अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र को चिन्हित किया जा चुका है। तीसरी निगाहें शहर के हर क्षेत्र में सघन निगरानी करेगी। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि यह निर्णय शहर में बढ़ती आबादी, यातायात दबाव, बाजारों की भीड़, महिलाओं की सुरक्षा और असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण की आवश्...